सक्ती - एक टन फूलों से सजेगा भोले बाबा का दरबार , तुर्री धाम में होगा विशेष आयोजन
सक्ती , 08-03-2024 3:57:40 AM
सक्ती 07 मार्च 2024 - शुक्रवार को बाबा केदार नाथ सहित सभी 12 ज्योतिर्लिंग के कपाट खोलने की तिथि तय होने वाली है। इसके साथ ही देशभर के शिवभक्त महाशिवरात्रि की तैयारी में जुटे हुए है।
इसी कड़ी में सक्ती के शिवभक्त ऐतिहासिक ज्योतिर्लिग तुर्री धाम में बाबा भोलेनाथ की विशेष श्रृंगार कर महाशिवरात्रि पर्व को भव्य रूप से मनाने में जुटे हुए है इसके लिए लगभग एक टन फूलों से बाबा के गर्भगृह , शिखर एवं दरबार को सजाया जा रहा है। बाबा भोलेनाथ का दरबार कल महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रातः 04 बजे ब्रह्म मुहूर्त में खोल दिए जाएंगे।
बता दे की सक्ती के शिवभक्त पिछले कुछ सालों से तुर्री धाम में महाशिवरात्रि , सावन सोमवार सहित हर सोमवार को बाबा भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार कर गंगा आरती की तर्ज पर महाआरती का आयोजन करते है इस दौरान तुर्री धाम की भव्यता देखते ही बनती है।


















