सक्ती - सरपंच पति निकला खूनी , दो दोस्तों के साथ मिलकर बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट
सक्ती , 08-03-2024 12:22:55 AM
सक्ती 07 मार्च 2024 - सक्ती जिले के मालखरौदा पुलिस ने दिनांक 29 फरवरी की दरम्यानी रात हुए बुजुर्ग की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए सरपंच पति सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मालखरौदा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 29 फरवरी की दरम्यानी रात ग्राम अंडी निवासी भरत लाल भारद्वाज उम्र 67 वर्ष का हत्या कर लाश को जला दिया गया था। अधजले हालत में मिलने पर मृतक के परिजन द्वारा थाना मालखरौदा को सूचना दिया गया थाना प्रभारी मालखरौदा के द्वारा तत्काल मामले में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 302 ,201 भा.द.वि. के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा था इसी दौरान यह पुख्ता जानकारी मिली कि, ग्राम अंडी के सरपंच पति विजय भारद्वाज के साथ मृतक का काफी लंबे समय से विवाद चलते आ रहा है पुलिस द्वारा विजय भारद्वाज को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर विजय कुमार भारद्वाज के द्वारा अपने दो अन्य साथी नंदकुमार लहरें उर्फ नंदू निवासी बरतुंगा और हिमांशु खूंटे निवासी जमगहन के साथ मिलकर मृतक भारत लाल भारद्वाज का हत्या करना कबूल कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना के समय प्रयुक्त दो बाईक और पेट्रोल ले जाने में प्रयुक्त प्लास्टिक डिब्बे को जप्त कर आरोपी विजय कुमार भारद्वाज तथा हिमांशु खूंटे निवासी जमगहन को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है, जहां से आरोपियों को जेल दाखिल किया गया है । फरार आरोपी नंदू उर्फ नंद कुमार लहरे की पतासाजी की जा रही है।


















