सक्ती - आनंद शर्मा पिता राजू शर्मा गिरफ्तार , शहर के हटरी धर्मशाला में किया था यह कांड
सक्ती , 07-03-2024 6:14:18 AM
सक्ती 07 मार्च 2024 - सक्ती पुलिस को सूचना मिली की हटरी धर्मशाला (अग्रसेन भवन) में एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान मोबाइल चोरी हुआ हैं, इस मामले में पुलिस ने तत्परता से पतासाजी करते हुए बुधवारी बाजार निवासी आनंद शर्मा पिता राजू शर्मा को हिरासत में लिया। आनंद शर्मा के पास से तीन मोबाइल बरामद हुआ जिनमे से एक मोबाइल प्रार्थी संदीप अग्रवाल का था और 2 मोबाइल को अन्यत्र जगह से चुराकर लाना पाया गया था।
आरोपी आनंद शर्मा ने दोनो मोबाईल का सिम निकाल कर फेंक दिया था पुलिस ने मोबाइल बरामद करके आरोपी आनंद शर्मा के विरुद्ध IPC की धारा 451 , 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे रिमांड पर जेल भेज दिया है। बाकी दो मोबाइल के IMEI नंबर से उनके मालिक के बारे में पतासाजी की जा रही है।


















