सक्ती - 29 पाव देशी प्लेन शराब के साथ फूल बाई गिरफ्तार , भेजी गई जेल
सक्ती , 05-03-2024 2:26:23 AM
सक्ती 04 मार्च 2024 - एसपी IPS अंकिता शर्मा के द्वारा जिले में अवैध शराब कारोबारियों और नशे के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश सभी थानों को दिए गए हैं। उक्त निर्देश के परिपालन में सक्ती पुलिस की एक टीम ने आज दिनांक 04 मार्च 2024 को बुधवारी बाजार मोहल्ले में छापा मार कर एक महिला फूल बाई सिदार के पास से 29 पाव देशी शराब बरामद किया है।
शराब को जप्त कर फूल बाई सिदार के विरुद्ध 34 (2) आबकारी अधिनियम की कारवाई की कर रिमांड पर भेज दिया गया है।


















