छत्तीसगढ़ - पुलिस और नक्सली मुझभेड़ में बस्तर फाइटर का एक जवान शहीद , सर्चिंग जारी
कांकेर , 2024-03-03 15:15:37
कांकेर 03 मार्च 2024 - छत्तीसगढ़ के उत्तर बस्तर कांकेर में पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में बस्तर फाइटर्स का एक जवान रमेश कुरेठी शहीद हो गया, वहीं जवानों ने एक पुरूष माओवादी को भी ढेर कर दिया है, जिसका शव और एक AK- 47 जवानों ने बरामद किया है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्चिग तेज कर दी गई है। घटना कांकेर जिले के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के छोटेबेठिया थाना इलाके की है।
जहां हिदूर के जंगलों में माओवादियों की मौजूद होने की सूचना पुलिस को मिली थी,जिसके बाद पुलिस पार्टी सर्च ऑपरेशन पर निकले और मौके के लिए रवाना हुए। तभी सर्चिंग के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच तकरीबन घंटे भर ज्यादा समय तक मुठभेड़ हुई।
इस मुठभेड़ में पखांजूर क्षेत्र के संगम गांव के रहने वाले बस्तर फाइटर्स का आरक्षक रमेश कुरेठी गोली लगने से शहीद हो गया, इस मुठभेड़ में जवानों ने भी मुंहतोड़ जबाव देते हुए एक पुरूष माओवादी को मार गिराया है, जिसका शव और एक AK-47 भी बरामद किया है, वहीं इलाके में सर्चिंग आभियान जारी है।