सक्ती - एसपी IPS अंकिता ने चलाया तबादला एक्सप्रेस , 147 पुलिसकर्मियों को किया इधर से उधर
सक्ती , 01-03-2024 3:57:31 AM
सक्ती 29 फरवरी 2024 - सक्ती की नव पदस्थ पुलिस कप्तान IPS अंकिता शर्मा ने जब से जिले की कमान संभाली है तभी से वह एक्सन मोड में है महज 20 दिनों के भीतर अवैध कारोबारियों की कमर तोड़ कर जिस तरह से जुआ , सट्टा और अवैध शराब के काले धंधे पर लगाम लगाया है वो काबिलेतारीफ है।
जिले में कोढ़ की तरह फैल चुके काले कारोबार के बाद अब IPS अंकिता ने विभाग पर नकेल कसना शुरू कर दिया है इसी कड़ी में आज जबरजस्त तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए जम्बो ट्रांसफर लिस्ट जारी किया है।
SP ऑफिस से जारी लिस्ट के मुताबिक SI , ASI , प्रधान आरक्षक , आरक्षक सहित 147 पुलिस कर्मियों को इधर से उधर किया है इस जम्बो ट्रांसफर आदेश के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप का माहौल है।
SP ऑफिस से देर शाम जारी सूची के मुताबिक डभरा थाने में पदस्थ थाना प्रभारी विंटर साहू को 14 दिन में ही थाने से हटाकर रक्षित केंद्र भेज कर प्रशिक्षु DSP चंद्रहास को डभरा थाना प्रभारी बनाया गया है वही जैजैपुर थाने की प्रभारी सतरूपा तारम को भी जैजैपुर थाने से हटाकर रक्षित केंद्र में पदस्थ किया गया है , जैजैपुर थाने में ही पदस्थ निरीक्षक रोशन लाल तोड़े को रक्षित केंद्र सक्ती भेजा गया है।
रक्षित केंद्र में पदस्थ निरीक्षक ललित चंद्रा को जैजैपुर थाने का नया प्रभार सौपा गया है, उप निरीक्षक चिंतामणि मालाकार के सक्ती थाना में पदस्थापना के आदेश को निरस्त कर उन्हें डभरा थाना भेजा गया है, सहायक उप निरीक्षक संतोष तिवारी को थाना मालखरौदा से थाना बाराद्वार एवं सहायक उप निरीक्षक हरनारायण ताम्रकार को थाना जैजैपुर से रक्षित केंद्र भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश में सक्ती जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के 147 अन्य सहायक उप निरीक्षक ,प्रधान आरक्षक एवं आरक्षकों के भी थोक में तबादले किए गए हैं। एसपी IPS अंकिता शर्मा की पदस्थापना के बाद पहली बार सक्ती जिले में थोक में तबादले हुए हैं।


















