सक्ती से बड़ी खबर - शराब का अवैध परिवहन करते भाजपा पार्षद का पति गिरफ्तार , भेजा गया जेल
सक्ती , 01-03-2024 2:25:16 AM
सक्ती 29 फरवरी 2024 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा बाईक से शराब का अवैध परिवहन करते भाजपा पार्षद के पति को सक्ती पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पार्षद पति का नाम गोविंदा निराला पिता छोटू सिंह निराला है और वह सक्ती के वार्ड क्रमांक 18 के भाजपा पार्षद सरला निराला का पति है वर्तमान में सरला निराला भाजपा की पार्षद है।
दरअसल सक्ती थाना प्रभारी विवेक शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ब्यक्ति बाईक पर अवैध रूप से बिक्री के लिए भारी मात्रा में शराब लेकर जा रहा है मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने के बाद घेराबंदी संदिग्ध बाईक सवार को रोक कर पूछताछ करने पर अपना नाम गोविंदा निराला पिता छोटू सिंह निवासी वार्ड नंबर 18 बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 29 पाव देशी शराब बरामद किया गया।
29 पाव शराब को और बाईक को जप्त करके आरोपी गोविंदा निराला पिता छोटू सिंह निवासी वार्ड नंबर 18 के विरुद्ध 34 (2) आबकारी अधिनियम की करवाई कर रिमांड पर भेज दिया गया है।


















