छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर - बाल-बाल बचे PCC चीफ दीपक बैज , कार्यक्रम के दौरान हुआ यह हादसा
गरियाबंद , 01-03-2024 1:04:08 AM
गरियाबंद 29 फरवरी 2024 - लोकसभा चुनाव से पहले संगठन को मजबूत करने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज प्रदेश भर में दौरा कर रहे हैं. आज इसी कड़ी में दीपक बैज गरियाबंद पहुंचे. जहां स्वागत सभा में मंच टूट गया और बड़ा हादसा टल गया. मंच टूटने का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि मंच टूटने से पहले ही दीपक बैज और अमितेश शुक्ल मंच से कूद गए।
दरअसल अमितेश शुक्ला के समर्थकों ने प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए मंच बनाया था स्वागत सभा शुरू हुआ ही था की मंच में क्षमता से ज्यादा लोग चढ़ने के कारण मंच टूटना शुरू हुआ, भरभरा कर गिरता उससे पहले PCC चीफ कूद गए.अमितेश को भी उनके सुरक्षा जवानों ने संभाल लिया. इस तरह बड़ा हादसा होते हुए टल गया।



















