सक्ती - कांग्रेस छोड़ अब भाजपा के हुए किंगमेकर , कार्यकर्ताओ और समर्थकों में जश्न का माहौल
सक्ती , 29-02-2024 3:28:48 AM
सक्ती 28 फरवरी 2024 - सक्ती की राजनीति में भारी उलटफेर हुआ है। सक्ती जिले के तीनों विधानसभा में कांग्रेस को लीड दिलाने वाले सक्ती विधानसभा क्षेत्र के किंगमेकर व दिग्गज कांग्रेस नेता दिनेश शर्मा ने आज हमेशा के लिए कांग्रेस को बाय-बाय कर भाजपा का दामन थाम लिया है। दिनेश के भाजपा में शामिल होने का असर स्पष्ट रूप से आगामी लोकसभा चुनाव में दिखेगा।
दिनेश शर्मा ने बताया कि वे PM मोदी के सबका साथ सबका विकास से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए है और आने वाले समय मे PM मोदी के सूत्र वाक्य पर अमल करते हुए पार्टी को जिले में पहले से ज्यादा सुदृण करने का प्रयास करेंगे।
बता दे कि दिनेश शर्मा उधोगपति होने के साथ सफल राजनीतिज्ञ है और उनका पूरा परिवार अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से क्षेत्र में काफी दबदबा रखता है ये बात अलग है कि दिनेश शर्मा ने कभी भी चुनाव के लिए टिकट की दावेदारी नही की लेकिन सांसद से लेकर नगर सरकार बनाने में हमेशा किंगमेकर की भूमिका निभाया है।
दिनेश शर्मा के साथ आयुष शर्मा और सक्ती विधानसभा से आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी अनुभव तिवारी ने भी आज हमेशा के लिए कांग्रेस से नाता तोड़ लिया है और इन तीनो के एक साथ भाजपा प्रवेश करने से माना जा रहा है कि निश्चित रूप से सक्ती जिले में पार्टी को मजबूती मिलेगी। बहरहाल दिनेश एंड पार्टी के भाजपा में शामिल होने से पार्टी कार्यकर्ताओ सहित सभी समर्थकों में जश्न का माहौल है।


















