सक्ती - गुंडे बदमाशों के बाद अब पुलिस विभाग में नकेल कसने की तैयारी , 186 पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश बन कर तैयार
सक्ती , 29-02-2024 1:20:47 AM
सक्ती 28 फरवरी 2024 - जिले के गुंडे बदमाशों और अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने के बाद अब पुलिस विभाग की बारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिले की नव पदस्थ एसपी IPS अंकिता शर्मा ने पुलिसिया तंत्र में कसावट लाने के लिए जम्बो ट्रांसफर लिस्ट तैयार कर लिया है बताया जा रहा है कि इस लिस्ट में थाना और चौकी प्रभारियों सहित 186 पुलिसकर्मियों के नाम शामिल है।
इस लिस्ट में ज्यादातर उन पुलिसकर्मीयो का नाम शामिल है जो लंबे समय से एक ही थाने में पदस्थ है या फिर जिनके खिलाफ कई शिकायतें है बताया जा रहा है कि इस लिस्ट में सबसे ज्यादा प्रभावित यातायात विभाग में पदस्थ पुलिसकर्मी होंगे। बहरहाल यह सिर्फ कयास है हकीकत क्या है यह लिस्ट सामने आने के बाद ही साफ हो पायेगा। अगर वास्तव में 186 पुलिसकर्मियों का एक साथ तबादला होता है तो यह लिस्ट सक्ती जिला गठन के बाद कि सबसे बड़ी लिस्ट होगी और इस लिस्ट के जारी होते ही महकमे में हड़कंप मचना तय है।


















