सक्ती जिले में IPS अंकिता का 20 दिन , 81 प्रकरणों में 86 अपराधी गए जेल , दिखने लगा पुलिस का खौफ
सक्ती , 27-02-2024 8:17:14 PM
सक्ती 27 फरवरी 2024 - दिनांक 07 फरवरी 2024 को सक्ती जिले की कमान संभालते ही नव पदस्थ एसपी IPS अंकिता शर्मा ने जिले में अवैध शराब , गांजा और नशीली दवाओं के खिलाफ मुहिम छेड़ दिया है। IPS अंकिता की इस कार्यवाही के बाद अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
IPS अंकिता के निर्देश पर सभी थाना और चौकी प्रभारी नशे के सौदागरों पर कहर बन कर टूट रहे है। IPS अंकिता के इस 20 दिन के कार्यावधि में सक्ती जिले की पुलिस ने कुल 77 प्रकरण में 01 लाख 13 हजार 01 सौ 90 रुपये कीमत की 631 लीटर अवैध शराब जप्त कर 77 लोगो को जेल भेज दिया गया है।
इसी तरह गांजा तस्करो के विरूद्ध NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही कर 04 प्रकरण में 63 हजार 07 सौ 50 रुपये कीमत की 10 किलो 760 ग्राम गांजा जप्त कर 09 आरोपियों को जेल भेजा गया है।
पुलिस के इस बदले रूप से नशे के कारोबारियों के चेहरों पर खौफ नजर आने लगा है। IPS अंकिता शर्मा ने कहा कि पुलिस द्वारा आगे भी नशे के कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।


















