सक्ती - अवैध चखना सेंटर से आबकारी विभाग में हो रही है नोटो की बारिश , अधिकारी से लेकर चपरासी तक हुए मालामाल
सक्ती , 25-02-2024 9:00:17 PM
सक्ती 25 फरवरी 2024 - जिला मुख्यालय सक्ती का आबकारी विभाग इन दिनों अवैध चखना सेन्टर को लेकर काफी सुर्खी बटोर रहा है। शराब दुकान से लेकर हर चौक चौराहों पर सिर्फ इस बात की चर्चा है कि आखिर आबकारी विभाग के अधिकारियों के पास इतनी हिम्मत आई कँहा से और कौन है उनका गॉडफादर जो रोज हो रहे खुलासे के बाद भी कार्यवाही करने के बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठे है।
बता दे कि सक्ती के बुधवारी बाजार में संचालित सरकारी देशी / अंग्रेजी शराब दुकान के भीतर तीन अवैध चखना सेंटर चल रहे है और यँहा सुबह 10 बजे से लेकर रात 10 बजे तक ना सिर्फ लोगो को शराब पीने का संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा बल्कि शराबियो को "बियर बार" के तरह पर टेबल सर्विस भी दिया जा रहा है। और ये सब हो रहा है आबकारी विभाग के संरक्षण में।
और इस बात को हम दावे के साथ इसलिए कह रहे है क्योंकि पूरे छत्तीसगढ़ में किसी भी शराब दुकान में आहाता खोलने या बैठा कर पिलाने की इजाजत नही है और ना ही इसके लिए सरकार लायसेंस जारी किया है अगर कोई भी इस तरह का कृत्य करता है तो वह गैरकानूनी की श्रेणी में आएगा जिसके लिए सजा का प्रावधान है।
अब बता दे कि सक्ती में ऐसा हो क्यो रहा है दरअसल आबकारी विभाग ने शराब दुकान की बाकी बची खाली जगह को मौखिक तौर पर एक सिंधी भाई को उप किराए पर दे रखा है और सिंधी भाई ने एक महिला सहित दो अन्य लोगो को 02-02 हजार प्रतिदिन के हिसाब से किराए पर दे दिया है जँहा से रोजाना 06 हजार की मोटी कमाई आबकारी विभाग को गैरकानूनी तरीके से हो रही है। इसलिए यह कहना गलत नही होगा कि "अवैध चखना सेंटर से आबकारी विभाग में हो रही है नोटो की बारिश , अधिकारी से लेकर चपरासी तक हुए मालामाल"
To Be Continued…


















