छत्तीसगढ़ - माघी पुन्नी स्नान के दौरान हादसा , नदी में डूबने ने 11 साल के बच्चे की मौत
गरियाबंद , 24-02-2024 10:41:30 PM
गरियाबंद 24 फरवरी 2024 - माघी पुन्नी मेला के दौरान बड़ा हादसा हो गया। घटना में स्कूली बच्चें की मौत हो गयी। हादसा उस वक्त हुआ, जब दोस्तों के साथ आया स्कूली बच्चा नदी में डूब गया। राजिम कुंभ कल्प के पहले ही दिन हुए इस हादसे ने प्रशासन की कार्यशैली को सवालों में ला दिया है।
जानकारी के मुताबिक 11 वर्षीय छात्र माघी पुन्नी मेला के दौरान नदी में नहाने आया हुआ था इसी दौरान नदी में डूब कर उसकी मौत हो गयी। मृतक स्कूली बच्चे का नाम चंद्रेश देवांगन है। वो अपने दोस्तों के साथ माघी पुन्नी स्नान करने आया था। हादसे के बाद बच्चे को नयापारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।



















