सक्ती के आबकारी विभाग में फैला खतरनाक वायरस , अधिकारियों को दिखाई देना हुआ बंद , संक्रमण का बढ़ा खतरा
सक्ती , 22-02-2024 11:15:38 PM
सक्ती 22 फरवरी 2024 - सक्ती के आबकारी विभाग में एक नई तरह का वायरस फैल गया है जानकारों ने इस वायरस को बेहद खतरनाक बताया है। लोगो के मुताबिक इस वायरस का नाम "मनी" वायरस जिसका संक्रमण आंखों को प्रभावित करता और संक्रमित ब्यक्ति को दिखाई देना बंद हो जाता है। और अभी तक इस वायरस का वैक्सीन नही बना है। बताया जाता है कि यह वायरस संतोषी टॉकीज के पास रहने वाले एक ब्यापारी से फैला है।
यह खतरनाक "मनी" वायरस आबकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के आंखों को पूरी तरह संक्रमित कर चुका है तभी तो इन्हें शराब दुकान के भीतर अवैध रूप से संचालित चखना सेंटर दिखाई नही पड़ रहा है। आबकारी विभाग के अधिकारी सप्ताह में कम से कम दो से तीन दिन बुधवारी बाजार के पास संचालित सरकारी देशी / अंग्रेजी शराब दुकान का निरीक्षण करने आते है और आंखों में संक्रमण होने के चलते इन्हें अवैध आहाते में बैठ कर जाम छलकाते मदिरा प्रेमी नजर नही आते है।
इस मनी वायरस को लेकर कहा जा रहा है कि यह आसानी से खत्म नही होने वाला है इसके ईलाज के लिए छत्तीसगढ़ की साय सरकार को पहल करना पड़ेगा।
To Be Continued…


















