सक्ती - किशन के बांसुरी की धुन में नाच रहे है आबकारी विभाग के अधिकारी , सरकार को लग रहा है चुना
सक्ती , 21-02-2024 10:00:30 PM
सक्ती 21 फरवरी 2024 - " किशन के बांसुरी की धुन में नाच रहे है आबकारी विभाग के अधिकारी " यह शीर्षक पढ़ का आप सोच रहे होंगे कि कलयुग में यह कैसे संभव हो सकता है और आखिर कृष्ण भगवान का आबकारी विभाग से क्या लेना देना तो बता दे कि यह द्वापर युग वाला किशन कन्हैया नही है बल्कि कलयुग का वो किशन है जो अपने शातिर दिमाग से ना सिर्फ आबकारी विभाग को नचा रहा है बल्कि पुलिस की आँख में धूल झोंक कर छत्तीसगढ़ सरकार को हर महीने लाखो का चूना लगा रहा है और चुना लगाने का काम पिछले 05 साल से बदस्तूर जारी है।
अब बताते है कि असली मामला क्या है सक्ती के बुधवारी बाजार में सरकारी देशी / अंग्रेजी शराब दुकान संचालित है। इस जगह को राज्य सरकार ने एक पूर्व शराब ठेकेदार से किराए पर लिया हुआ है लेकिन सरकार द्वारा सिर्फ आधे हिस्से का उपयोग शराब दुकान के लिए किया रहा है और आधे हिस्से को कलयुग के किशन उर्फ XYZ सेठ ने आबकारी विभाग से साठ गांठ कर उप किराए पर ले लिया है।
और इस जगह को प्रतिदिन 02 -02 हजार के हिसाब से तीन चखना सेंटर वालों को किराए पर दे दिया साथ मे यह शर्त भी है कि चखना सेंटरों सिर्फ उसकी एजेंसी का ही कोल्डड्रिंक , पानी पाउच , डिस्पोजल ग्लास बेचा जाएगा इतना ही नही इन चखना सेंटर में समान सप्लाई भी वो खुद करेगा।
इस तरह से देखा जाय तो किशन सेठ प्रतिदिन 08 से 09 हजार की अवैध कमाई कर रहा है और यह काम पिछले 05 साल से जारी है ऐसे में अब तक राज्य सरकार को 02 करोड़ से अधिक का चूना लग चुका है। और सरकार को चुना लगाने में आबकारी विभाग किशन सेठ का खुल कर साथ दे रहा है।
To Be Continued…


















