सक्ती के सरकारी शराब दुकान में सिंधी भाई का बड़ा खेला , अब तक सरकार को लगा दिया है करोड़ो का चूना
सक्ती , 20-02-2024 11:43:24 PM
सक्ती 20 फरवरी 2024 - सक्ती की देशी / अंग्रेजी शराब दुकान में आबकारी विभाग के साथ मिल कर बड़ा खेला किया जा रहा है। इस खेला को इतने शातिर तरीके से अंजाम दिया जा रहा है कि पाँच साल तक किसी को कानोकान भनक तक नही लगी। इस झोलझाल से सरकार को हर महीने दो लाख से अधिक का चूना लग रहा है लेकिन जानकारी के अभाव में अब तक शिकायत नही की जा सकी है।
मिली जानकारी के मुताबिक जिस जगह पर शासकीय शराब दुकान संचालित है वह पूर्व के एक शराब ठेकेदार की जगह है जिसे सरकार ने किराए पर लिया हुआ है छत्तीसगढ़ सरकार पूरी जगह का किराया देती है लेकिन सिर्फ आधी जगह पर ही शराब दुकान संचालित है और बाकी के खाली जगह को एक सिंधी भाई ने जुगाड़ जमा कर अवैध तरीके से उप किराए पर ले रखा है जिसे वह 02 से 03 हजार प्रतिदिन के हिसाब से चखना दुकान चलाने वालों को किराए पर दे दिया है।
सूत्रों की माने तो इससे सिंधी भाई को हर महीने 03 लाख की कमाई होती है जिसमे संबंधित विभागों को चढ़ावा चढ़ाने के बाद भी भाऊ के पास बिना कुछ किये लाख भर से अधिक बच जाता है। शराब दुकान में यह खेला पिछले 05 साल से चल रहा है इस हिसाब से अब तक सरकार को 01 करोड़ 80 लाख का चुना लग चुका है।
बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले तक यह सिंधी भाई रोज रात को आहाता में आकर किराया ले जाता था लेकिन इन कुछ महीनों में ऐसा हुआ की अब सिंधी भाई ने आहाता आना बंद कर दिया है अब रोज रात को चखना सेंटर के संचालक उसके घर पँहुच कर किराया देते है।
खास बात यह है कि इस बात की जानकारी स्थानीय जन प्रतिनिधियों को भी नही है जिसकी वजह से अब तक शिकायत या कार्यवाही नही हुई है यह बात राज ही रह जाता यदि सिंधी भाई बोलबम की यात्रा पर ना जाता। अब देखने वाली बात यह होगी अब इस खुलासे के बाद विभागीय मंत्री क्या कार्यवाही करते है।
To Be Continued…


















