सक्ती - पुराने को छोड़ अब नए गॉडफादर की तलाश में जुटे विधायक प्रतिनिधि , जल्द खत्म होगी तलाश
सक्ती , 20-02-2024 3:20:08 AM
सक्ती 19 फरवरी 2024 - दुनिया मे मौका परस्तो की कमी नही है एक ढूंढो तो सौ मिल जाते है खास कर राजनीति में तो इनकी भरमार है। बात पूरे देश की हो या छत्तीसगढ़ की सत्ता का सुख चाहने वालो की कमी नही है। 2018 में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कई दिग्गज BJP नेता भाजपा छोड़कर कांग्रेस प्रवेश करने लगे थे, तो वहीं अब 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनते ही दिग्गज कांग्रेसी नेता पार्टी छोड़ रहे है।
कुछ इसी तरह का नजारा सक्ती विधानसभा में भी देखने को मिल रहा है, जहां स्थानीय विधायक डॉ चरण दास महंत खास और उनके प्रतिनिधि की कांग्रेस छोड़ भाजपा में जाने की अटकलें तेज है। लोगो की माने तो उन्होंने एक निजी समारोह के दौरान इस बात का एलान भी कर दिया है। बस शामिल होने की औपचारिकता बाकी है।
जिस कांग्रेस नेता की हम बात कर रहे है उनका 05 साल पहले तक दूर-दूर तक राजनीति से कोई लेना देना नही था लेकिन गले मे शिकंजा कसते देख महंत जी के साथ हो लिए चूंकि अब छत्तीसगढ़ में सरकार बदल गई है तो गॉडफादर भी बदलना जरूरी है। बाकी तो जय जोहर है ही।


















