सक्ती - IPS अंकिता के खौफ से 05 सालों के लिए सफेद कुर्ते को आलमारी में बंद कर गायब हुए सटोरियों के गॉडफादर
सक्ती , 18-02-2024 10:27:37 PM
सक्ती 18 फरवरी 2024 - सट्टे के गढ़ सक्ती में अब पुलिस की सेंध लग चुकी है सक्ती की नव पदस्थ एसपी IPS अंकिता शर्मा के निर्देश पर सक्ती पुलिस सटोरियों पर बिजली बन कर गिर रही है। सटोरियों के खिलाफ हो रही ताबड़तोड़ कार्यवाही से सट्टा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
खास बात यह है कि सक्ती के सटोरिये जिन सफेदपोशों को अपने गॉडफादर मान कर काला कारोबार करते थे वे गॉडफादर अब अपने चक्क सफेद कुर्ते को आलमारी में बंद कर 05 साल के लिए अज्ञात वास पर चले गए है। स्थानीय लोग इसे सत्ता परिवर्तन का असर बता रहे है।
लोगो की माने तो सटोरियों को शहर के कुछ तथाकथित नेताओं का खुला संरक्षण था जिसके एवज में सटोरिये इन्हें हर महीने एक मोटी रकम पंहुचाते थे और इन नेताओं की दखलअंदाजी के चलते बड़े सटोरियों पर पुलिस हाथ नही डालती थी और छोटे सटोरियों को पकड़ कर खानापूर्ति कर लेती थी।
लेकिन छत्तीसगढ़ में सत्ता के साथ हवा का रुख भी बदल गया है सूबे के मुखिया ने स्पष्ट चेतावनी दे दी है कि अब प्रदेश में जुआ , सट्टा , अवैध शराब का धंधा बर्दाश्त नही किया जाएगा।
यही वजह है सक्ती पुलिस ने सट्टे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए चार दिन के भीतर पुरेन्हा पारा निवासी अययर खान उर्फ अय्या खान पिता आमिर खान 52 वर्ष , सतीश अग्रवाल पिता राधेश्याम अग्रवाल उम्र 47 वर्ष , विजय अग्रवाल पिता हनुमान प्रशाद अग्रवाल उम्र 40 वर्ष , गोविंद राव उर्फ गोविंद मद्रासी पिता बाबू राव उम्र 51 को गिरफ्तार कर यह साबित कर दिया कि अब सक्ती में सट्टे का कारोबार करने वालो के कोई जगह नही बची है।


















