सक्ती - 30 पाव देशी प्लेन शराब के साथ शांतिबाई देवांगन गिरफ्तार , सक्ती पुलिस की कार्यवाही
सक्ती , 17-02-2024 1:47:34 AM
सक्ती 16 फरवरी 2024 - IPS अंकिता शर्मा के द्वारा जिले का प्रभार ग्रहण करते ही अवैध शराब कारोबारियों एवम नशे के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के दिये दिशा निर्देश सभी थानों को दिए गए हैं।
इसी कड़ी में आज दिनांक 16 फरवरी 2024 को सक्ती TI विवेक शर्मा के द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं पर कार्यवाही के लिए टीम रवाना की गई थी इस दौरान सक्ती के गणेश बंध तालाब के पास में शांति बाई पति स्व. बरातु देवांगन उम्र 65 साल को अवैध देशी शराब बिक्री करते पाया गया महिला बल की उपस्थिति में महिला के पास से 30 नग देशी शराब के पाव जप्त कर शांति बाई को गिरफ्तार कर न्यायालय से रिमांड लेकर बिलासपुर जेल दाखिल किया गया है।


















