सक्ती एसपी IPS अंकिता ने चलाया तबादला एक्सप्रेस , बदले कई थानों के प्रभारी , देखे आदेश
सक्ती , 14-02-2024 4:00:00 AM
सक्ती 13 फरवरी 2024 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा नवपदस्थ पुलिस कप्तान IPS अंकिता शर्मा ने पुलिसिया तंत्र में कसावट लाने के लिए 07 निरीक्षक और 02 उप निरीक्षक का तबादला आदेश जारी किया है।
SP कार्यालय से मंगलवार रात जारी आदेश के मुताबिक नगरदा थाना प्रभारी सुनीता नाग बंजारे को प्रभारी महिला सेल / परिवार परामर्श केंद्र सक्ती में पदस्थ किया गया है इसी तरह निरीक्षक कमल किशोर महतो को रक्षित केंद्र से हटा कर प्रभारी यातायात शाखा बनाया गया है। डभरा थाना प्रभारी नरेंद्र यादव को नगरदा थाने की कमान सौंपी गई है।
पेज को डाउनलोड कर देखे तबादला आदेश..


















