सक्ती जिले से बड़ी खबर - स्कूल में मध्यान्ह भोजन खाकर बच्चो की तबीयत बिगड़ी , सभी को किया गया हॉस्पिटल में भर्ती
सक्ती , 13-02-2024 11:36:03 PM
सक्ती 13 फरवरी 2024 - इस वक्त सक्ती जिले के जैजैपुर ब्लाक से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा स्कूल में मिड-डे मील खाने के बाद दर्जनों बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी है। सभी बच्चों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना जैजैपुर ब्लाक अंतर्गत बहेराडीह गांव के प्राथमिक शाला की है
बताया जा रहा है कि स्कूल में मध्यान्ह भोजन खाने के बाद छात्र-छात्राओं ने पेट मे दर्द के साथ उल्टी होने लगी और चक्कर आने की शिकायत करने लगी। जिसके सभी बाद बच्चियों को जैजैपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गयी। घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी। अस्पताल में शिक्षा विभाग के अधिकारी सहित तहसीलदार और थाना प्रभारी मौजूद हैं।


















