सक्ती - IIT का छात्र रहस्यमय तरीके से हुआ लापता , पुलिस और परिजन तलाश में जुटे
सक्ती , 13-02-2024 4:31:13 AM
सक्ती 12 फरवरी 2024 - इस वक्त सक्ती जिले के बाराद्वार से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा ITI का छात्र रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया है।बताया जा रहा है कि अनिकेत राठौर उम्र 18 साल आज सुबह लगभग 07 बजे अपने पिता के ड्रीम योगा बाईक क्रमांक CG 11 AJ 5344 लेकर अपने घर से निकला था जो रात 11 बजे तक घर नही लौटा है।
अनिकेत राठौर राजस्थान के कोटा में IIT का छात्र था जो पिछले सप्ताह ही परीक्षा खत्म कर अपने घर लौटा था जो आज बिना किसी को कुछ बताए बाईक लेकर कंही चला गया है। अनिकेत के इस तरह अचानक लापता हो जाने से परिजन काफी परेशान है। परिजनों ने बाराद्वार थाने में अनिकेत के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है लेकिन 15 घंटे बीत जाने के बाद भी अनिकेत का कोई सुराग नही मिल सका है।
बता दे कि अनिकेत राठौर के पिता सरोज राठौर PWD में सब इंजीनियर है और वह बाराद्वार के जैजैपुर चौक के पास रामू बूट हाउस वाली गली में रहते है। अनिकेत के पिता सरोज राठौर ने शोसल मीडिया के जरिये लोगों से अपील किया है कि किसी के पास अनिकेत को लेकर कोई जानकारी है या फिर उसे वापस लाने में मदद करे तो उसे पुरस्कार देने के साथ हमेशा उनके आभारी रहेंगे।


















