निर्वाचन आयोग ने किया चुनाव का एलान , इस तारीख को डाले जाएंगे वोट
देश विदेश , 2024-02-11 14:18:58
इस्लामाबाद 11 फरवरी 2024 - पाकिस्तान में हुए आम चुनाव के बाद अब वोटों की गिनती लगातार जारी है। अभी तक किसी भी दल को बहुमत नहीं मिल पाई है। लेकिन मतगणना से पहले ही कयास लगाए जा रहे हैं कि यहां इस बार गठबंधन की सरकार बन सकती है। लेकिन इस बीच निर्वाचन आयोग ने फिर से चुनाव करवाने का ऐलान किया है। हालांकि निर्वाचन आयोग ने ये घोषणा सिर्फ उन सीटों के लिए की है, जहां मतदान के दौरान अप्रिय घटनाएं सामने आई थी।
दरअसल, आम चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों से कई प्रकार की घटनाएं सामने आई थी। कहीं मतदान सामग्री छीनने और उसे नुकसान पहुंचाने, तो कहीं फर्जी मतदान कराए जाने की खबरें सामने आई थी। इन घटनाओं को लेकर निर्वाचन आयोग से शिकायत भी की गई थी। निर्वाचन आयोग ने शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए फिर से चुनाव करवाने का ऐलान किया है।
जानकारी के अनुसार निर्वाचन आयोग ने 15 फरवरी को देश की कई सीटों पर फिर से चुनाव करवाने का फैसला किया है। इन मतदान केंद्रों के नतीजे पुनर्मतदान कार्यक्रम के पूरा होने पर घोषित किए जाएंगे।
इन सीटों पर होगा चुनाव..
NA-88 खुशाब-II पंजाब
यहां हिंसक लोगों की भीड़ द्वारा मतदान सामग्री नष्ट किये जाने के बाद 26 मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान होगा।
पीएस-18 घोटकी-I सिंध
यहां 8 फरवरी को अज्ञात लोगों द्वारा मतदान सामग्री छीनने के बाद निर्वाचन क्षेत्र के दो मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान होगा।
PK-90 कोहाट-I खैबर पख्तूनख्वा
चुनाव के दिन आतंकवादियों द्वारा मतदान सामग्री को पहुंचाए गए नुकसान के कारण ईसीपी ने खैबर पख्तूनख्वा के 25 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराने का फैसला किया है।