सक्ती - IPS अंकिता शर्मा की फटकार के बाद अलर्ट मोड में पुलिस विभाग , हो रही है ताबड़तोड़ कार्यवाही
सक्ती , 09-02-2024 3:15:12 AM
सक्ती 08 फरवरी 2024 - सक्ती जिले में नए SP के पदभार ग्रहण करते ही जिले का पुलिस महकमा अलर्ट मोड में आ गया है। दरअसल ज्वाइन करते ही SP अंकिता शर्मा ने जिले के सभी चौकी और थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर सख्त लहजे में चेतावनी दी थी कि वे अपने - अपने थाना क्षेत्रों में अपराध पर रोक लगाने के साथ जुआ , सट्टा और अवैध शराब पर कार्यवाही करे।
इसी कड़ी में नगर कोतवाल विवेक शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि सक्ती के वार्ड क्रमांक 02 दुकाल सागर पारा निवासी शिवा महादईया अपने घर की बाड़ी में अवैध कच्ची महुआ शराब छिपा कर रखा हुआ है इस सूचना के बाद मौके पर दबिस देकर शिवा महादईया के कब्जे से 07 लीटर हाथभट्ठी कच्ची शराब जप्त किया गया। इसी तरह सक्ती के राजापारा तिराहे के पास गोकुल साहू के कब्जे से 29 पाव देशी प्लेन शराब बरामद किया गया।
दोनो आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत पाए जाने से IPC की धारा 34 (2) के तहत कार्यवाही कर न्यायायिक रिमांड में भेज दिया गया है।


















