नई एसपी IPS अंकिता निकली सक्ती की सड़को पर , शहर की चाक चौबंद ब्यवस्था के दिये निर्देश
सक्ती , 08-02-2024 9:22:11 PM
सक्ती 08 फरवरी 2024 - राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा ओडिशा से छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पहुंच गई है रायगढ़ के रेंगारपाली में कांग्रेस नेताओं ने इस यात्रा का जमकर स्वागत किया। 09 और 10 फ़रवरी को इस यात्रा पर विराम होगा। राहुल गांधी की न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ में पांच दिनों तक रहेगी जो राज्य के 7 जिलों से होकर गुजरेगी। इस दौरान राहुल गांधी प्रदेश में 536 किलोमीटर 5 दिनों तक पैदल चलेंगे।
राहुल गांधी की यह यात्रा 11 फरवरी को सक्ती पँहुचेगी जिसकी तैयारी में जिले भर के कांग्रेसी जुटे हुए है इसी कड़ी में सक्ती की नव पदस्थ एसपी IPS अंकिता शर्मा पुलिस ब्यवस्था का जायजा लेने सक्ती पँहुची और सक्ती थाना प्रभारी विवेक शर्मा को न्याय यात्रा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही अंकिता शर्मा ने शहर की बदहाल हो चुकी ट्रैफिक ब्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश दिए।


















