छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार बाईक अनियंत्रित होकर खेत मे घुसी , हादसे में एक ब्यक्ति की मौत
गरियाबंद , 23-01-2024 2:46:26 AM
गरियाबंद 22 जनवरी 2024 - कुरूद और पंडरी तराई के बीच बकरम पाठ मंदिर के पास एक बाईक अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी. इस घटना में मौके पर एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. जिसका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पांडुका में इलाज जारी है. घायल की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे गरियाबंद रेफर कर दिया गया है. यह मामला पांडुका थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार बाइक सवार दो ब्यक्ति अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गए. वहीं से गुजर रहे राहगीरों ने पांडुका 108 के कर्मचारियों को घटना की जानकरी दी. मौके पर पहुंचे 108 के कर्मचारियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पांडुका लाया. जहां डॉ सूर्यकांत साहू ने एक व्यक्ति का मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे घायल शख्स को प्राथमिक इलाज के बाद गरियाबंद रेफर कर दिया गया. दुर्घटना का शिकार हुए व्यक्ति गरियाबंद के झितरी डूमर गांव के बताए जा रहे हैं. मृतक की पहचान गौतम यादव और घायल मिथिलेश यादव के रूप में हुई है।

















