छत्तीसगढ़ - बाईक से उछल कर गिरी महिला को ट्रक ने कुचला , मौके पर हुई मौत
गरियाबंद , 14-01-2024 9:33:51 PM
गरियाबंद 14 जनवरी 2024 - सड़क हादसे में महिला की मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक बाइक से जा रही महिला अचानक से डिवाइडर के हिचकोले की वजह से सड़क पर गिर गयी, इसी दौरान पीछे से आ रही ट्रक ने महिला को कुचल लिया। घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना गरियाबंद के छुरा - कोसमबुडा मार्ग की बतायी जा रही है।
बताया जा रहा है कि महिला अपने बेटे के साथ एक बाइक से जा रही थी। इसी दौरान क्रासिंग पार करने के दौरान महिला बाइक से हिचकोले खाकर नीचे गिर गयी। इधर बाइक चला रहा युवक, जब तक अपनी बाइक को रोककर महिला को उठाने आता, तब तक पीछे से आ रही एक ट्रक ने महिला को कुचल दिया। घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गयी।
इधर घटना की सूचना के बाद तुरंत ही छुरा पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को अपने कब्जे में लिया। महिला का नाम सातो बाई है, जो अपने किसी रिश्तेदार के घर जा रही थी। जिस ट्रक से हादसा हुआ है, वो ट्रक धान की ढुलाई में लगा था।

















