छत्तीसगढ़ - कमरे के भीतर संदिग्ध हालत में नर्सिंग की छात्रा की लाश मिलने से मची सनसनी , पुलिस जाँच में जुटी
सरगुजा , 12-01-2024 12:47:56 AM
अम्बिकापुर 11 जनवरी 2024 - नर्सिंग स्टूडेंट की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली है। मामला सरगुजा के सीतापुर शहर का है। युवती की मौत कैसे और कब हुई, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पायी है। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा। युवती निजी नर्सिंग कालेज में पढ़ती है हालाकि पिछले तीन दिन से उसे लोगों ने नहीं देखा था।
जानकारी के मुताबिक नर्सिंग की छात्रा सीतापुर शहर के वार्ड क्रमांक 03 में किराए के मकान में रहती थी और सीतापुर के एक निजी कॉलेज में वो नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। 21 वर्षीय छात्रा की मौत की जानकारी पुलिस को तब हुई, जब पड़ोसियों ने कमरे से दुर्गंध आने की शिकायत की। पड़ोसियों ने बंद पड़े कमरें को खोला तो बिस्तर पर मृत अवस्था में नर्सिंग की छात्रा शव मिला। सीतापुर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।


















