छत्तीसगढ़ - रेलवे ट्रैक पर डेढ़ से दो महीने के बच्चे की लाश मिलने से मची सनसनी , पुलिस जांच में जुटी
रायपुर , 09-01-2024 8:12:24 PM
रायपुर 09 जनवरी 2024 - ग्राम हथबंद में रायपुर - बिलासपुर रेलवे ट्रैक पर मंगलवार को डेढ़ से दो महीने के बच्चे का शव मिलने से सनसनी मच गई है. रिपोर्ट पर थाना हथबंद में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है. बच्चे ने हरे रंग का टी-शर्ट. लाल काले रंग की टोपी , गुलाबी सफेद प्रींटदार स्वेटर पहना हुआ है साथ ही संतरे रंग के कंबल में लिपटा हुआ है।
आशंका जताई जा रही है कि बच्चा रायपुर से बिलासपुर की ओर जाने वाली किसी ट्रेन से गिरने से गिरा होगा. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना के कारणों और परिजनों का पता लगाने की कोशिश में जुट गई है।


















