छत्तीसगढ़ की राजनीति में भारी उठापटक के संकेत , अमित ने अमित के साथ की तश्वीर शेयर कर मचाई हलचल
रायपुर , 09-01-2024 7:49:04 PM
रायपुर 09 जनवरी 2024 - जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अमित जोगी ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। अमित जोगी ने केंद्रीय गृहमंत्री के साथ वाली तस्वीर शेयर करते हुए पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने शिष्टाचार भेंट बताया है। लेकिन तश्वीर वायरल होने के बाद इसके कई मायने निकाले जा रहे राजनीतिक पंडितों की माने तो आने वाले लोकसभा चुनाव में भारी उठापटक देखने को मिल सकती है।
बता दें कि, अमित जोगी पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी के पुत्र है। अमित जोगी ने इस बार 2023 में पाटन सीट से चुनाव लड़ा था। लेकिन उनको करारी हार का सामना करना पड़ा। इस बार जनता कांग्रेस के एक भी प्रत्याशी जीत नहीं पाए है।


















