सांध्यकालीन श्रीराम फेरी पर पथराव , क्षेत्र में तनाव की स्थिति , लगाई गई धारा 144
मध्य प्रदेश , 09-01-2024 6:33:12 AM
शाजापुर 09 जनवरी 2024 - शहर के सोमवारिया क्षेत्र में स्थित महिला थाने के पीछे के मोहल्ले में सोमवार शाम को श्री राम सांध्य फेरी में पथराव की घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार हिंदू संगठन से जुड़े युवाओं द्वारा फेरी निकालकर 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के प्रचार-प्रचार के लिए यह फेरी निकालकर पीले अक्षत बांटे जा रहे थे। यह युवा श्रीराम नाम धुन गाकर और जयकारे लगाते हुए क्षेत्र से गुजर रहे थे, तभी कुछ लोगों ने पत्थर फेंक दिए, जिससे एक युवक घायल हुआ। पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभाला।
सूचना लगते ही कोतवाली थाना टीआइ बृजेश मिश्रा और पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभाला। SDM नरेंद्र नाथ पांडे भी मौके पर पहुंचे और लोगों से चर्चा कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
पथराव की घटना को लेकर हिंदू संगठन से जुड़े लोग कोतवाली थाने पहुंचे और मामले में शिकायत की है। थाने पहुंचे लोगों द्वारा तत्काल आरोपितों की गिरफ्तारी और उनके मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग की गई जिसे लेकर थाने पर गहमा-गहमी की स्थिति भी बनी रही।


















