जांजगीर चाम्पा - तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी सवारो को मारी टक्कर , हादसे में 05 साल के मासूम की मौत
जांजगीर चाम्पा , 08-01-2024 12:14:38 AM
जांजगीर चाम्पा 07 जनवरी 2024 - सड़क हादसे में पाँच साल के बच्ची की मौत हो गयी हादसा उस वक्त हुआ, जब स्कूटी को एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। मासूम का नाम विधिका देवांगन है। घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गये। वहीं आरोपी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विधिका एक्टिवा पर अपने रिश्तेदार के साथ आ रही थी, उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसके बाद बच्ची सड़क पर गिर गयी और उसकी मौत हो गयी।
घटना वार्ड नंबर 01 हनुमान धारा रोड चांपा की बतायी जा रही है। पुलिस सूचने के बाद तुरंत मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया, वहीं चालक को गिरफ्तार कर लिया। मृत छात्रा अपने दादा के साथ ही रहती थी।


















