छत्तीसगढ़ - ट्रक और पिकअप में जबरजस्त टक्कर , हादसे में ड्राइवर सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत
सारंगढ़ बिलाईगढ़ , 04-01-2024 9:04:57 PM
सारंगगढ़ 04 जनवरी 2024 - इस वक्त सारंगगढ़ जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा तेज रफ्तार ने दो लोगों की जिंदगी छीन ली। बताया जा रहा है कि यहां भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई,जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल है जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा सारंगगढ़ के बरमकेला - सरिया मार्ग पर ग्राम सांडा के पास उस वक्त हुई जब पिकअप सवार पांच लोग सरकारी शराब दूकान से शराब खाली वापस रायगढ़ लौट रहे थे। उसी दौरान ट्रक और पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में पिकअप चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गई है l


















