13 साल की नाबालिग के साथ 20 साल के युवक ने किया था रेप , प्रेग्नेंट होने पर हुआ खुलासा
महाराष्ट्र , 03-01-2024 6:34:52 AM
ठाणे 03 जनवरी 2024 - मुंबई के ठाणे में 20 साल के एक युवक ने 13 साल की लड़की से कथित तौर पर रेप किया. घटना के बाद पीड़िता क गर्भवती हो गई. पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि किशोरी के साथ रेप कर उसे गर्भवती करने के आरोप की पहचान 20 साल के ओमकार के रूप में हुई है. वह नवी मुंबई के रबाले का रहने वाला है. पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर ओमकार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता यानी IPC की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार हो गया है. उसकी तलाश के लिए पुलिस कई जगहों पर दबिश दे रही है।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने पहले उससे दोस्ती बढ़ाई लेकिन जब उसने उसके प्रेम प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया, तो उसने मार्च 2023 में उसके साथ रेप किया पीड़िता ने परिवार के डर और लोकलाज के भय से इस बारे में किसी को नहीं बताया. मगर, जब वह आठ महीने की गर्भवती हो गई, तो इस बात की जानकारी पीड़िता की मां को हो गई. उनकी शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।



















