देश भर में नए साल के जश्न पर रोक , खुद प्रधानमंत्री ने किया ऐलान , जाने सरकार ने क्यों लिया ऐसा फैसला
देश विदेश , 2023-12-29 15:44:51
इस्लामाबाद 29 दिसंबर 2023 - आज से महज दो दिन बाद हम नए साल यानि साल 2024 का स्वागत करेंगे। नए साल के स्वागत और पुराने साल की विदाई पर 31 दिसंबर की रात पूरी दुनिया में जश्न मनाया जाता है। जगह-जगह पर रात भर पार्टी का आयोजन किया जाता है। हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते बीते कुछ सालों से नए साल का जश्न पर खलल पड़ते देखा गया है।
वहीं, इस बार भी कोरोना संक्रमण कई देशों कहर बरपा रहा है। इन सब के बीच यहां की सरकार ने नए साल के जश्न पर रोक लगाने का ऐलान कर दिया है। इस बात की घोषणा खुद प्रधानमंत्री ने की है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर ने पूरे देश में नए साल के जश्न पर रोक लगा दी है बताया जा है कि सरकार ने युद्धग्रस्त गाजा का समर्थन करने के लिए ऐसा कड़ा फैसला लिया है।
अनवारुल हक काकर ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि युद्धग्रस्त गाजा के लोगों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए यह फैसला लिया गया है। राष्ट्र के नाम संबोधन में काकर ने फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने और नए साल पर संयम बरतने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘फिलिस्तीन की स्थिति चिंताजनक है। इसे ध्यान में रखते हुए और हमारे फिलिस्तीनी भाइयों-बहनों के प्रति लगाव दिखाने के लिए सरकार ने नए साल के किसी भी आयोजन पर रोक लगाएगी।’