एबॉर्शन के दौरान युवती की मौत , डॉक्टर और प्रेमी ने शव को लगाया ठिकाने , ऐसे हुआ मामले का खुलासा
मध्य प्रदेश , 29-12-2023 2:47:50 AM
उमरिया 28 दिसंबर 2023 - कुर बाबा के पास ग्राम असोड़ में मिली युवती की कंकाल नुमा लाश के मामले में पुलिस ने बेहद चौकाने वाला खुलासा किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए एसपी निवेदिता नायडू ने बताया कि युवती की मौत एबॉर्शन के दौरान हो गई थी जिसके बाद उसकी लाश को उसके प्रेमी और डॉक्टर ने असोड़ में कुर बाबा के पास फेंक दिया था। पुलिस ने मुख्य आरोपित और डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि आदिवासी अविवाहित युवती अनुपा तीन से चार माह के गर्भ से थी। आरोपित रजनीश लोनी निवासी खलौन्ध युवती अनुपा का गर्भपात कराने कटनी जिले के बहोरीबंद गया था। वहा झोला छाप डॉक्टर सुग्रीव श्रीवास्तव से मिला था और उसी से अवैध रूप से गर्भपात कराया था। इसी बीच 20 वर्षीय आदिवासी युवती की मौत हो गई।
युवती की मौत के बाद मुख्य आरोपित रजनीश लोनी और झोला छाप डॉक्टर सुग्रीव बोलेरो से युवती की लाश लेकर ग्रह ग्राम असोड़ पहुंचे और सड़क के बगल में कुर बाबा के पास युवती का शव डंप करके मौके से फरार हो गए। बाद में करीब हफ्ते भर बाद युवती की लाश मिली और पूरे मामले का खुलासा हुआ है। इस मामले में मुख्य आरोपी रजनीश लोनी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई है डॉक्टर और बोलेरो चालक फरार है।



















