देर रात प्रेमिका से मिलने उसके घर जाना प्रेमी को पड़ा भारी , युवती के परिजनों ने दी खौफनाक मौत
बिहार , 29-12-2023 12:27:08 AM
जमुई 28 दिसंबर 2023 - जमुई जिले से हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक प्रेमी को प्यार करने की खौफनाक सजा मिली. देर रात प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था. इसी दौरान परिजनों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतक की पहचना 16 वर्षीय रुपेश कुमार के तौर पर हुई है।
पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने प्रेमिका और उसकी मां को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. आरोप है कि प्रेमिका के परिजनों ने पहले प्रेमी की बेहरहमी से पिटाई की फिर उसके कलाई की नस को काट दिया. इसके बाद रुपेश के मुंह पर कपड़ा बांधकर उसकी हत्या कर दी. मृतक के शरीर पर उजले रंग का कोई पदार्थ लगा है, जो घटनास्थल पर भी पाया गया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कई चीजों का पता चल पाएगा।
बताया जा रहा है कि मृतक रुपेश कुमार का गांव की एक नाबालिग लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों चोरी-चोरी मिलते थे लेकिन लड़की के परिजनों को इसकी भनक लग गई थी. जिसकी वजह से वह इस प्रेम प्रसंग से काफी नाराज थे. दोनों एक ही कोचिंग सेंटर में साथ पढ़ते थे. लड़की की उम्र करीब 13 वर्ष बताई जा रही है. मृतक के परिजन हत्या की वजह प्रेम प्रसंग में नहीं बल्कि पैसों के लेन-देन को बता रहे हैं।



















