मौजूदा भाजपा विधायक के खिलाफ MP-MLA कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी
मध्य प्रदेश , 28-12-2023 4:31:03 AM
ग्वालियर 27 दिसंबर 2023 - MP-MLA कोर्ट ने भिंड के वर्तमान भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह की गिरफ्तारी के लिए बुधवार को वारंट जारी कर दिए हैं। विधायक पर आरोप है कि वह वर्ष 2015 में जिला पंचायत वार्ड-एक बाराकलां से बसपा प्रत्याशी बाबूराम जामौर को कलेक्ट्रेट कैंटीन से अपने वाहन में जबरदस्ती बैठाकर ले गए और उनको चुनाव नहीं लड़ने के लिए धमकाया, मारपीट की। बाद में हथियारों से लैस लोगों की गाड़ी में बैठा दिया।
बुधवार को सुनवाई के दौरान जब दोपहर दो बजे विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह को अदालत में पुकारा गया तो उनकी ओर से पेश हुए प्रतिनिधि ने बताया कि वह तबीयत खराब होने की वजह से भोपाल हैं, वहां उनका उपचार चल रहा है। उनको वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई में शामिल किए जाने की बात भी कही।
कोर्ट ने इस पर सख्ती दिखाते हुए विधायक की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी कर दिए। अब उन्हें 08 जनवरी को कोर्ट के समक्ष पेश होकर अपना स्पष्टीकरण देना होगा।



















