जांजगीर चाम्पा - खतरे में भगवान दास गढेवाल की कुर्सी , अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए पार्षद हुए लामबंद
जांजगीर चाम्पा , 28-12-2023 12:17:10 AM
जांजगीर चाम्पा 27 दिसंबर 2023 - छत्तीसगढ़ में नई सरकार के बनते ही अब नगर निगम एवं नगर पालिका में कांग्रेसी अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का दौर शुरू हो गया है. सत्ता की सुख भोग रहे कांग्रेसी अध्यक्षों को अब कुर्सी जाने का डर सताने लगा है।
नगर पालिका जांजगीर नैला के अध्यक्ष भगवान दास गड़ेवाल के खिलाफ अविश्वास लाने आज सभी भाजपा पार्षद कलेक्टर से मिलने पहुंचे जहां उन्होंने अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही।
पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने के पीछे वजह बताया कि अध्यक्ष पूरी तरह भ्रष्टाचार से डूबा हुआ है वहीं शहर की जनता से लेकर सत्ताधारी पार्षद भी अध्यक्ष से परेशान है. जिसके चलते हम अध्यक्ष को हटाना चाहते हैं. पार्षदों का कहना है कि उनकी संख्या अभी 11 है लेकिन कई कांग्रेसी एवं निर्दलीय पार्षद उनके संपर्क में है, अध्यक्ष को हटाने के लिए 18 मतों की जरूरत है जो हम पूरा कर लेंगे।
कलेक्टोरेट कार्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए बताए कि कार्यालय में कलेक्टर के गैर हाजिरी की वजह से वे आवेदन नहीं दे पाए अब 01जनवरी को कलेक्टर से मिल कर इस विषय में चर्चा करेंगे और जल्द ही अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लायेंगे।



















