मोदी सरकार का बड़ा फैसला , मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर’ पर लगाया प्रतिबंध , अमित शाह ने किया ऐलान
नई दिल्ली , 27-12-2023 11:02:19 PM
नई दिल्ली 27 दिसंबर 2023 - देश विरोधी गतिविधियों की वजह से केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला किया हैं. जम्मू कश्मीर से संचालित राजनैतिक दल मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर को केंद्र सरकार ने बैन कर दिया.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को सोशल साइट्स एक्स पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि यह संगठन और इसके सदस्य जम्मू - कश्मीर में राष्ट्र-विरोधी और अलगाववादी गतिविधियों में शामिल है और आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करता है और लोगों को जम्मू-कश्मीर में इस्लामी शासन स्थापित करने के लिए उकसाते है।
उन्होंने कहा कि कि पीएम नरेंद्र मोदी सरकार का संदेश स्पष्ट और स्पष्ट है कि हमारे राष्ट्र की एकता , संप्रभुता और अखंडता के खिलाफ काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उसे कानून के पूर्ण प्रकोप का सामना करना पड़ेगा. मसरत आलम फैक्शन को देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते यूएपीए लगाकर प्रतिबंधित किया गया।



















