कोरोना के बढ़ते मामले ने बढ़ाई टेंसन , तीन मौत के साथ आंकड़े चार सौ के पार
नई दिल्ली , 27-12-2023 3:22:08 AM
दिल्ली 26 दिसंबर 2023 - कोरोना के केस भारत में फिर से बढ़ने लगे हैं. देश में 24 घंटे में कोरोना के कुल 412 नए केस मिले. 24 घंटे में 293 मरीज ठीक हुए हैं. कोरोना से पिछले 24 घंटे में तीन लोगों की मौत हुई है. ये तीनों मौत कर्नाटक में हुई है. फिलहाल देश में कोरोना के एक्टिव केस 4170 हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारत ने पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के नए वैरिएंट जेएन.1 के कुल 116 नए मामले दर्ज किए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोविड - 19 के कुल मामले 4.50 करोड़ (4,50,09,660) हो चुके हैं. देश में बीते 24 घंटे में संक्रमण से तीन लोगों की मौत के बाद इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,33,337 हो गई है।
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कर्नाटक में कोविड -19 से तीन मरीजों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 4,44,72,153 हो गई है. मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 220.67 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है|
गोवा के बाद महाराष्ट्र से 9, कर्नाटक से 8, केरल से 6, तमिलनाडु से 4 और तेलंगाना से 2 मामले सामने आए हैं. कोरोना का यह नया सब-वैरिएंट JN.1 भारत में तेजी से फैल रहा है. देश में इस समय कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 4,170 पहुंच गई है. रविवार को कोरोना 656 नए मामले सामने आए थे।



















