PM मोदी और शाह की रणनीति पर चकराया छत्तीसगढ़ के दिग्गजों का दिमाग , चौकाने वाले फैसले से सभी हैरान
रायपुर , 27-12-2023 12:34:45 AM
रायपुर 26 दिसंबर 2023 - छत्तीसगढ़ में साय की कैबिनेट का विस्तार हुए 4 दिन का वक्त गुजर चुका है। साय कैबिनेट में शामिल किए गए 9 मंत्रियों को 22 दिसंबर को राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ लेने वाले मंत्रियों के लिए मंत्रालय में कक्ष आवंटित हो गया है। गाड़ी और स्टाफ भी मिल गया है। बंगला आवंटित करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है, लेकिन विभाग का आवंटन अभी तक नहीं हुआ है। ऐसे में मंत्री भी टकटकी लगाए विभाग आवंटन का इंतजार कर रहे हैं।
भाजपा इस बार छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि बाकी दोनों राज्यों मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी सरकार गठन में लेटलतीफी कर रही है। पार्टी की इस नई रणनीति ने सभी आश्चर्यचकित कर रखा है। राजनीतिक विश्लेषक भी कह रहे हैं कि भाजपा की यह रणनीति समझ से परे है। इधर, मंत्री पद की शपथ ले चुके नेताओं की भी बेचैनी बढ़ी हुई है।
सूत्र बता रहे हैं कि मंत्रियों को विभाग को लेकर इशारा कर दिया गया है, लेकिन वे इसको लेकर आश्वस्त नहीं हैं। वजह यह है कि विधानसभा चुनाव से लेकर अब तक पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व लगातार चौकाने वाले फैसले ले रहा है। ऐसे में विभागों के बंटवारे को लेकर जब तक ऑन पेपर कुछ नहीं आ जाता तब तक मंत्री पद की शपथ ले चुके नेता भी भरोसा करने को तैयार नहीं हैं।



















