नियमितीकरण के प्रस्ताव पर लगी मुहर , नए साल से पहले सरकार ने दी कर्मचारियों को बड़ी सौगात
बिहार , 26-12-2023 11:23:48 PM
पटना 26 दिसंबर 2023 - लंबे समय से नियमिती करण की मांग कर रहे कर्मचारियों को सरकार ने आखिरकार नए साल से पहले बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए अनियमित शिक्षकों के नियमिती करण के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। सरकार के इस फैसले का फायदा सीधे पौने चार लाख कर्मचारियों को मिलेगा। इस फैसले पर मुहर विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के तहत लगाई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार की नीतीश सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश के नियोजित शिक्षकों की शिक्षा विभाग में नियमिती करण के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। हालांकि सभी शिक्षक राज्यकर्मी तब कहलाएंगे जब वह बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित सक्षमता परीक्षा को पास कर लेंगे।
ऐसे पौने 4 लाख शिक्षक यह परीक्षा देंगे. रिजल्ट आने पर इसमें उत्तीर्ण होने वाले सभी शिक्षकों विशिष्ट शिक्षक का दर्जा दे दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि जल्द ही शिक्षा विभाग की ओर से सक्षमता परीक्षा आयोजित की जाएगी। उसके बाद नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दे दिया जाएगा।



















