छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर - स्वागत कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम का मंच ढहा , मची अफरातफरी
बिलासपुर , 26-12-2023 2:15:47 AM
बिलासपुर 25 दिसंबर 2023 - मंत्रियों का लग रहा इन दिनों ग्रह दशा ठीक नहीं चल रहा है। मंत्रियों का इन दिनों मंच खूब टूट रहा है। पहले एक मंत्री का स्वागत मंच टूटा था, अब उप मुख्यमंत्री का मंच टूट गया। राहत की बात यह रही कि डिप्टी सीएम को ज्यादा चोटें नहीं आयी। दरअसल हुआ यूं कि आज डिप्टी सीएम अरूण साव लोरमी के दौरे पर थे। अपने संसदीय क्षेत्र में डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार पहुंचे अरूण साव के जबरदस्त स्वागत की तैयारी थी।
स्वागत के लिए बड़ा सा मंच तैयार किया गया था गजमाला बनाया गया था लेकिन नेताओं में चेहरा दिखाने की होड़ ऐसी मची, कि पूरा का पूरा मंच ही धाराशायी हो गया। मंच कुछ ही सेकंड में जमींदोज हो गया, जिसके बाद डिप्टी सीएम अरुण साव सहित तमाम नेता एक के ऊपर एक गिर पड़े। आनन-फानन में मौजूद लोगों ने नेताओं को निकाला। खुशकिस्मति की बात रही, कि किसी को ज्यादा चोट नहीं आयी।
बता दें कि दो दिन पहले शनिवार को कोरबा में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहुंचे मंत्री लखन लाल देवांगन का मंच भी इसी तरह से ढह गया था। लड्डूओं से तौलने के बाद उनका मंच भी टूट गया था। हालांकि वो भी इस घटना में बाल बाल बच गये थे।



















