रेल हादसा - एक्सप्रेस ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतरे , रेल प्रसासन में मचा हड़कंप
देश , 25-12-2023 11:56:57 PM
जयपुर 25 दिसंबर 2023 - अजमेर - सियालदाह एक्सप्रेस आज अचानक पटरी से उतर गई. हादसा अजमेर के मदार यार्ड में हुआ. वहां ट्रेन के 4 डिब्बे डि-रेल हो गए. उस समय ट्रेन मेंटिनेंस के लिए जा रही थी. गनीमत है कि बे-पटरी होने के दौरान ट्रेन खाली थी. ट्रेन के बे-पटरी होने से किसी तरह का बड़ा कोई नुकसान नहीं हुआ है. ट्रेन के बेपटरी होने की सूचना पर रेलवे प्रबंधन मौके पर पहुंचा और हालात का जायजा लिया. डि-रेल हुए कोच को वापस पटरियों पर चढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार अजमेर के मदार में यह हादसा सोमवार को सुबह-सुबह ही हो गया. अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस दोपहर 12.30 बजे अजमेर से सियालदेह के लिए रवाना होती है. हादसा ट्रेन को बैक लेते समय हुआ. ट्रेन के कोच के पटरियों से उतरते ही तेज गड़गड़ाहट की आवाज सुनकर ट्रेन स्टाफ में हड़कंप मच गया. ट्रेन के बेपटरी होने की सूचना तत्काल आला अधिकारियों को दी गई।
सूचना पर रेलवे का टैक्निकल स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंचा. टैक्नीकल टीम ने तत्काल बेपटरी हुए डिब्बों को वापस पटरी पर चढ़ाने का काम शुरू कर दिया. हादसे के कारण माना जा रहा है कि आज अजमेर-सियालहेद एक्सप्रेस के रवाना होने में देरी हो सकती है. मौके पर टैक्निकल स्टाफ के अलावा रेलवे सुरक्षा बल भी पहुंच गया है. ट्रेन को जल्द से जल्द दुरुस्त करने की कोशिशें की जा रही है।



















