कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 ने बढ़ाई टेंसन , इन राज्यो में तेजी से बढ़ रहे है कोरोना के मामले
नई दिल्ली , 25-12-2023 9:51:59 PM
नई दिल्ली 25 दिसंबर 2023 - देश में कोरोना के मामलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। विभिन्न राज्यों में एक्टिव केस के साथ कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 के मामले भी बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में भी कोरोना के 628 नए मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, देश में 24 दिसंबर तक कोरोना के JN.1 वेरिएंट के कुल 63 मामले सामने आए हैं। गोवा में सबसे ज्यादा 34 मामले , महाराष्ट्र से 09 , कर्नाटक से 08 , केरल से 06 , तमिलनाडु से 04 और तेलंगाना से 02 मामले मिले हैं।
इन राज्यों में तेजी से बढ़े केस
केरल में पिछले 24 घंटों में 128 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं और एक मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राज्य में सक्रिय मामले 3,128 हो गए हैं।
महाराष्ट्र में भी बढ़े केस, JN.1 के डर के बीच, महाराष्ट्र में 50 नए कोरोना केस दर्ज किए गए, जिनमें से JN.1 वेरिएंट के नौ मामले सामने आए जिससे राज्य में नए वेरिएंट के कुल 10 मामले हो गए। इन 10 मामलों में से पांच ठाणे में , दो पुणे में और एक-एक सिंधुदुर्ग, अकोला और पुणे ग्रामीण जिलों में हैं।



















