भाई को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर तीन पुलिसकर्मियों ने युवती को बनाया हवस का शिकार , FIR दर्ज
देश , 25-12-2023 5:46:16 AM
अलवर 25 दिसंबर 2023 - राजस्थान के अलवर में पुलिसकर्मियों ने ही 18 साल की एक युवती के साथ दरिंदगी की हद पार कर दी. तीन कॉन्स्टेबल ने एक साल तक युवती के साथ रेप किया और उसे धमकी दी थी कि अगर पुलिस से शिकायत की तो उसके भाई को झूठे केस में फंसा देंगे. आखिरकार शनिवार को युवती ने पुलिस से शिकायत दर्ज की जिसके बाद कार्रवाई हुई।
एसपी आनंद शर्मा ने शिकायत की पुष्टि करते हुए कहा कि युवती ने शनिवार शाम को उन्हें तीन पुलिस कर्मियों के खिलाफ शिकायत दी थी. तीनों आरोपियों को ड्यूटी से वापस बुला लिया गया है और उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई चल रही है और पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
मामला राजस्थान के अलवर का है जहां 18 साल की युवती से पिछले एक साल से तीन पुलिस कॉन्स्टेबल रेप कर रहे थे. पीड़िता का कहना है कि तीनों आरोपियों ने कई बार उसका शारीरिक शोषण किया और उसे लगातार ब्लैकमेल भी करते थे. आरोपियों ने कहा था कि वो खुद पुलिस में है और इसलिए शिकायत करने से कुछ नहीं होगा. उल्टे उसके भाई को झूठे केस में फंसा देंगे और जेल भेज देंगे. जिस समय पहली बार तीनों ने रेप किया था युवती नाबालिग थी और इसलिए पॉक्सो एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया गया है।



















