दो कार में सीधी टक्कर , हादसे में दो महिला और एक बच्चे सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत
देश , 25-12-2023 3:41:10 AM
हैदराबाद 24 दिसंबर 2023 - तेलंगाना के नारायण पेट जिले में रविवार को दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में महाराष्ट्र और कर्नाटक के पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह हादसा मकथल मंडल के जकलैर गांव के पास हुआ। हादसे में दो परिवारों के सदस्यों की जान चली गई। पीड़ित महाराष्ट्र और कर्नाटक के रहने वाले थे।
पुलिस के मुताबिक, टक्कर में एक कार में बैठे दो लोगों और दूसरी कार में बैठे तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।
एसपी ने पांच लोगों के मौत की पुष्टि की है। नारायण पेट पुलिस अधीक्षक योगेश गौतम ने कहा नारायण पेट जिले के मकतल मंडल के जैकलेरे में दो वाहनों के आपस में टकराने से पांच लोगों की मौत हो गई। मामले की जांच जारी है।



















