छत्तीसगढ़ - किरण देव की नई टीम का एलान जल्द , इन दिग्गजों को मिल सकता है प्रदेश कार्यकारिणी में मौका
रायपुर , 25-12-2023 2:20:27 AM
रायपुर 24 दिसंबर 2023 - भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव की नई टीम को लेकर जद्दोजहद शुरू हो गई है । साय मंत्री मंडल की तरह किरण सिंह देव की टीम में भी चौकाने वाले नाम सामने आ सकते है। ऐसी चर्चा है कि इसमें मंत्री पद से वंचित विधायकों और चुनाव हारने वाले दिग्गजों को मौका दिया जा मौका सकता है। कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने भाजपा के संभाग प्रभारियों को भी प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल किया जा सकता है।
किरण सिंह देव की टीम में वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर , अमर अग्रवाल , धरमलाल कौशिक और भाजपा के पूर्व विधायकों को शामिल किए जाने की चर्चा है। आपको बता दें वर्तमान प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप , ओपी चौधरी , विजय शर्मा को मंत्री बनाया गया है। उनकी जगह वरिष्ठ विधायक और संभागीय प्रभारियों को जगह दी जा सकती है।
इस संबंध में नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और पूर्व अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि मोदी की गारंटी को पूरा करने और लोकसभा की 11 से 11 सीट जीतने के लिए जल्द ही नई टीम के घोषणा की जाएगी।



















