कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंसन , एक हफ्ते में 56 हज़ार से अधिक मरीजो की पुष्टि , फिर शुरू हुआ पाबंदियों का दौर
देश विदेश , 17-12-2023 6:17:40 AM
सिंगापुर 17 दिसंबर 2023 - सिंगापुर में एक बार फिर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। यहां आए रोजाना सैकड़ों मरीजों की पुष्टि हो रही है। यहां तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले ने एक बार फिर दुनिया की चिंता बढ़ा दी है कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सिंगापुर सरकार ने कई एहतियाती कदम उठाए हैं और लोगों से गाइड लाइन फॉलो करने को कहा है।
सिंगापुर स्वास्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले एक हफ्ते में कोरोना के मामले में 75% इजाफा हुआ है। सिंगापुर में 3 से 9 दिसंबर तक कोरोना के 56 हज़ार (56,043) नए मामले आए हैं। इस वजह से देश में चिंता बढ़ गई है। उससे पिछले हफ्ते सिंगापुर में कोरोना के 32 हज़ार (32,035) मामले आए थे।
सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने की सलाह दी है। साथ ही ज़रूरत न होने पर घर से बाहर न निकलने और कोरोना के लक्षण महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की भी सलाह दी है।
सिंगापुर के अलावा इंडोनेशिया में भी कोरोना के मामले बढ़े हैं। देश के जकार्ता इंटरनेशनल एयरपोर्ट और बाटम नौका टर्मिनल पर थर्मल स्कैनर भी लगाए गए हैं। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से कहा है कि जिन इलाकों में कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं, वहां की यात्रा करने से बचें। मलेशिया में भी बीते सप्ताह में कोविड के मामले तकरीबन दोगुने हो गए हैं।


















